सीपीआइ नेता एबी बर्धन की हालत में सुधार
नागपुर : सीपीआइ के वरिष्ठ नेता एबी बर्धन की हालत स्थिर है और वह अपनी बीमारी से उबर रहे हैं. उनकी पुत्री ने यहां यह जानकारी दी. बर्धन की पुत्री डा अलका बरुआ ने बताया, ‘‘उनकी हालत ठीक है लेकिन वह बहुत कमजोर हैं. हालांकि उनका रक्तचाप सामान्य है. वह दो तीन दिन अस्पताल में […]
नागपुर : सीपीआइ के वरिष्ठ नेता एबी बर्धन की हालत स्थिर है और वह अपनी बीमारी से उबर रहे हैं. उनकी पुत्री ने यहां यह जानकारी दी. बर्धन की पुत्री डा अलका बरुआ ने बताया, ‘‘उनकी हालत ठीक है लेकिन वह बहुत कमजोर हैं. हालांकि उनका रक्तचाप सामान्य है. वह दो तीन दिन अस्पताल में रहेंगे.’’ 90 वर्षीय बर्धन वयोवृद्ध मजदूर नेता हैं और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव हैं. वह कल यहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग लेने आए थे और उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी. उनका रक्तचाप बढने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके एक निकट सहयोगी मोहन शर्मा ने कहा कि बर्धन कल शाम शहर में एक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे.