भाजपा की कोई चाल सफल नहीं हुई, इसलिए किरण बेदी को किया शामिल : अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने भाजपा में किरण बेदी को शामिल करने के मुद्दे पर आज पार्टी को यह कहते हुए घेरा कि भगवा पार्टी की हार की सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा बचाने की खातिर यह कदम उठाया गया है. ‘आप’ ने भाजपा को ‘‘डूबता हुआ जहाज’’ करार दिया. ‘आप’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 12:24 AM
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने भाजपा में किरण बेदी को शामिल करने के मुद्दे पर आज पार्टी को यह कहते हुए घेरा कि भगवा पार्टी की हार की सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा बचाने की खातिर यह कदम उठाया गया है. ‘आप’ ने भाजपा को ‘‘डूबता हुआ जहाज’’ करार दिया. ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूर्व आइपीएस अधिकारी को भाजपा में इस वजह से शामिल किया गया, क्योंकि पार्टी की पहले की कोई भी चाल दिल्ली में सफल नहीं हुई. केजरीवाल ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक रैली में कहा, ‘‘भाजपा ने अपने 300 सांसदों के साथ दिल्ली में रैलियों की शुरुआत की जिसमें कोई नहीं आया. फिर उन्होंने अपने मंत्रियों को उतारा, लेकिन फिर भी लोग नहीं आए. और फिर प्रधानमंत्री ने खुद एक रैली को संबोधित किया जो बिल्कुल फ्लॉप शो रहा.’’ ‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘अब वे किरण बेदी को लेकर आए हैं. भाजपा एक डूबता जहाज है. क्या वह उसे बचा पाएंगी ?’’ पार्टी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारने पर मोदी का चेहरा बचाने की खातिर किरण बेदी को भाजपा में शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version