मुंबई मेट्रो : विधान भवन के पास प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के लिए स्थानांतरित होंगे पार्टी कार्यालय

मुंबई : मुंबई मेट्रो के कोलाबा-सीपज कारिडोर के लिए कार्यकारी एजेंसी मुंबई मेट्रो रेल कार्प्स ने आज कहा कि सभी राजनीतिक दल यहां महाराष्ट्र विधान भवन परिसर के पास स्थित अपने कार्यालयों को एक प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए स्थानान्तरित करने पर सहमत हुए हैं. मुंबई मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 1:58 AM
मुंबई : मुंबई मेट्रो के कोलाबा-सीपज कारिडोर के लिए कार्यकारी एजेंसी मुंबई मेट्रो रेल कार्प्स ने आज कहा कि सभी राजनीतिक दल यहां महाराष्ट्र विधान भवन परिसर के पास स्थित अपने कार्यालयों को एक प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए स्थानान्तरित करने पर सहमत हुए हैं. मुंबई मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अश्विनी भिदे ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस, राकांपा, आरपीआइ, सपा, शिवसेना और शेतकारी कामगार पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों ने विधान भवन मेट्रो स्टेशन के लिए जगह देने के लिए कार्यालय स्थानांतरित करने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. उन सभी ने निर्माण शुरू होने से पहले वैकल्पिक स्थल की पहचान में मदद का वादा किया.’’ प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के स्थल के पास 26 सरकारी कार्यालयों और आठ पार्टी कार्यालयों का स्थान बदलने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version