चेन्नई में टीका दिए जाने के बाद दो शिशुओं की मौत, सरकार ने दी सफाई
चेन्नई : राज्य सरकार ने कथित तौर पर बीसीजी का टीका दिए जाने पर चेन्नई के एक राजकीय अस्पताल में आज दो शिशुओं की मौत हो जाने के बाद स्पष्टीकरण जारी किया. शिशु गवर्नमेंट किलपॉक मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती थे और उनकी आज सुबह मौत हो गयी. अभिभावकों का आरोप था कि पिछले हफ्ते […]
चेन्नई : राज्य सरकार ने कथित तौर पर बीसीजी का टीका दिए जाने पर चेन्नई के एक राजकीय अस्पताल में आज दो शिशुओं की मौत हो जाने के बाद स्पष्टीकरण जारी किया.
शिशु गवर्नमेंट किलपॉक मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती थे और उनकी आज सुबह मौत हो गयी. अभिभावकों का आरोप था कि पिछले हफ्ते बच्चों को बीसीजी का टीका दिया गया था और उसके बाद वे बीमार हो गए. उस समय से बच्चे सघन निगरानी कक्ष में थे.
बीसीजी टीका नवजात शिशुओं को टीबी से बचाने के लिए दिया जाता है. राज्य सरकार ने आशंकाओं को हटाने का प्रयास करते हुए स्पष्ट किया कि बच्चों को दिए गए टीकों का कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा. राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने एक बयान में कहा कि टीकाकरण से किसी दुष्प्रभाव की कोई आशंका नहीं है. उन्होंने कहा कि टीकों को विभिन्न परीक्षण के बाद खास तापमान पर रखा जाता है और उसके बाद केंद्र से राज्यों को दिया जाता है.