हरियाणा में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’’ अभियान शुरू

चंडीगढ : सरकार के ‘‘ बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’’ अभियान के शुरू होने के पहले केंद्रीय और राज्य के मंत्रियों ने शनिवार को हरियाणा के 12 जिलों से तीन दिवसीय जागरूकता यात्रओं को रवाना किया ताकि लोगों को बालिकाओं की सुरक्षा और शिक्षा के बारे में जागरूक किया जा सके. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 5:03 AM
चंडीगढ : सरकार के ‘‘ बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’’ अभियान के शुरू होने के पहले केंद्रीय और राज्य के मंत्रियों ने शनिवार को हरियाणा के 12 जिलों से तीन दिवसीय जागरूकता यात्रओं को रवाना किया ताकि लोगों को बालिकाओं की सुरक्षा और शिक्षा के बारे में जागरूक किया जा सके.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कैथल में यात्र को रवाना किया वहीं केंद्रीय योजना एवं रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने करनाल में और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने पलवल में यात्र को रवाना किया.प्रवक्ता ने बताया कि कई जागरूकताएं यात्रएं कल भी विभिन्न स्थानों से रवाना की जाएंगी.
कैथल में एक सभा को संबोधित करते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं को शिक्षा मुहैया कराना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना बालिका भ्रूणहत्या जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए काफी आवश्यक है.हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने रोहतक में अपने संबोधन में कहा कि वह मुख्यमंत्री से सिफारिश करेंगे कि ऐसे गांवों और वार्डो को प्रोत्साहन दिया जाए जहां लिंग अनुपात बेहतर है.
सरकार की महत्वकांक्षी ‘‘ बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’’ योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को करेंगे.

Next Article

Exit mobile version