सुनंदा मौत : एक साल में साजिश को लेकर कई कहानियां लेकिन सफलता थोड़ी

नयी दिल्ली : एक पांच सितारा होटल में ठीक एक साल पहले तत्कालीन केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय तरीके से हुई मौत की जांच अब भी चल रही है और जांच में अब तक कोई बड़ी प्रगति नहीं हुई है. एक जनवरी को दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 5:24 AM
नयी दिल्ली : एक पांच सितारा होटल में ठीक एक साल पहले तत्कालीन केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय तरीके से हुई मौत की जांच अब भी चल रही है और जांच में अब तक कोई बड़ी प्रगति नहीं हुई है.
एक जनवरी को दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने यह घोषणा करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया कि पुलिस ने इस संबंध में एम्स से रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया. 29 दिसंबर को मिली एम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि सुनंदा की मौत जहर दिये जाने से हुई.
बस्सी ने कहा था कि रिपोर्ट जहर की प्रकृति और शरीर में इसे पहुंचने के तरीके के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहती. पदार्थ अब भी स्पष्ट नहीं है लेकिन मौत जहरीले पदार्थ से ही हुई.
पुलिस अब विसरा नमूनों को विदेश भेजकर जहर की मात्र और प्रकृति का पता लगाएगी जबकि इस मामले में जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी है जिसने इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की है.
लेकिन जांच ने अब तक जवाबों से ज्यादा सवाल खड़े किये हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने में करीब एक साल क्यों लगा तथा उसने मामले में सुनंदा के पति थरूर से कभी पूछताछ क्यों नहीं की. दिल्ली पुलिस आयुक्त ने संकेत दिये हैं कि थरूर से इस मामले में अगले कुछ दिनों में पूछताछ हो सकती है. गौरतलब है कि 51 वर्षीय सुनंदा 17 जनवरी 2014 की रात को दक्षिण दिल्ली के पांचसितारा होटल के एक कमरे में मृत मिली थीं.

Next Article

Exit mobile version