कांग्रेस व दूसरे विपक्षी दल गैर जिम्मेदाराना व्यवहार छोड़ें : प्रकाश जावडेकर

जयपुर : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के ‘‘गैर जिम्मेदारना व्यवहार’’ की निंदा करते हुए ‘‘विपक्षी दलों से देशहित में काम करने’’ और लोकसभा के बजट सत्र में ‘‘बाधा नहीं डालने’’ की अपील की है. जावडेकर ने आज यहां भाजपा प्रदेश मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 5:48 AM
जयपुर : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के ‘‘गैर जिम्मेदारना व्यवहार’’ की निंदा करते हुए ‘‘विपक्षी दलों से देशहित में काम करने’’ और लोकसभा के बजट सत्र में ‘‘बाधा नहीं डालने’’ की अपील की है.
जावडेकर ने आज यहां भाजपा प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा ‘‘कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल गैर जिम्मेदारना व्यवहार कर रहे हैं, विकास के काम में बाधा डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता की भावना के अनुसार जो प्रस्ताव लोकसभा में पास हो गये हैं उन्हंे बेवजह राज्यसभा में रोक रहे हैं. विपक्षी दल इससे बाज आयंे.’’ उन्हांेने कहा कि ‘‘ लोकसभा में जो विधेयक पारित हो रहे हैं, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल राज्यसभा में इसे रोक रहे हैं. मैं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के इस व्यवहार की निंदा करता हूं और अपील करता हूं कि विपक्षी दल अपना रवैया बदलेंगें.
बजट सत्र में विपक्षी दल देशहित में काम करें, रुकावट पैदा नहीं करें.’’ जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस ने ढाई साल तक एसआइटी को रोके रखा. मोदी सरकार ने इसपर त्वरित कार्रवाई की है और कर रही है. उन्हांेने कांग्रेस पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस डब्लूटीओ में वर्ष 2016 तक किसानों को मिलने वाला अनुदान समाप्त करने के लिए राजी हो गयी थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों के साथ खड़े होकर कहा कि उनका अहित नहीं होने देगी.

Next Article

Exit mobile version