ओबामा की यात्रा के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था
नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस के लिए राजपथ पर बनी वीवीआईपी दीर्घा के आसपास सात चरणों वाली सुरक्षा व्यवस्था की गई है जहां से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय गणतंत्र के महापर्व पर भव्य परेड का नजारा करेंगे. इस स्थान के वायु क्षेत्र की निगरानी के लिए खासतौर पर एक रडार लगाया जाएगा. गणतंत्र दिवस पर […]
नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस के लिए राजपथ पर बनी वीवीआईपी दीर्घा के आसपास सात चरणों वाली सुरक्षा व्यवस्था की गई है जहां से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय गणतंत्र के महापर्व पर भव्य परेड का नजारा करेंगे. इस स्थान के वायु क्षेत्र की निगरानी के लिए खासतौर पर एक रडार लगाया जाएगा.
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि हैं और राष्ट्रीय राजधानी में इस दौरान जमीन से लेकर हवाई क्षेत्र सभी के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा के प्रबंध किये जा रहे हैं. इसके लिए 26 जनवरी को दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की ऐसी अभेद्य किलेबंदी की जा रही है जहां परिंदा भी पर नहीं मार सके.
इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी के सभी क्षेत्रों की निगरानी व्यवस्था पर नजर रखने के लिए एक बहु एजेंसियों वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है. राष्ट्रपति ओबामा की भारत यात्रा के मद्देनजर इसे उच्चतम सतर्कता पर रखा जा रहा है. ओबामा तीन दिनों की भारत यात्रा पर 25 जनवरी को यहां आ रहे हैं.