अब ”आप” के पूर्व विधायक बिन्नी ने भी थामा भाजपा का हाथ

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता रहे विनोद कुमार बिन्नी ने आज बीजेपी में शामिल हो गए. आप के नेता रहे बिन्नी ने शनिवार को इसी सिलसिले में दिल्ली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय से मुलाकात की थी. उसी वक्त ऐसी खबरें थी कि बिन्नी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. ऐसा भी कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 4:37 PM

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता रहे विनोद कुमार बिन्नी ने आज बीजेपी में शामिल हो गए. आप के नेता रहे बिन्नी ने शनिवार को इसी सिलसिले में दिल्ली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय से मुलाकात की थी.

उसी वक्त ऐसी खबरें थी कि बिन्नी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि बिन्नी दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड सकते हैं. बिन्नी को पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. बिन्नी ने केजरीवाल के खिलाफ बयानबाजी की थी.

गौरतलब है कि इसके पहले आप नेता शाजिया इल्मी ने भी पार्टी छोडकर भाजपा का दामन थाम लिया है. भारत की पहली आइपीएस अधिकारी और अन्ना आंदोलन में केजरीवाल के साथ-साथ दिखने वाली किरण बेदी ने भी भाजपा ज्वाइन कर लिया है.

आज भाजपा में शामिल होने के बाद बिन्नी ने ट्वीट किया कि केजरीवाल ने लोगों से झूठ बोला, लोगों के इमोशन के साथ खेला.
उधर हाल में भाजपा में शामिल हुई शाजिया इल्मी ने भी बिना केजरीवाल का नाम लिये उसपर हमला बोला है. उसने ट्वीट किया- इल्जाम लगाना, झूठा एविडेंस क्रिएट करना, उसके आधार पर किसी के इज्जत के साथ खिलवाड करना, क्या ये सच्चे लोग करते हैं ?

Ilzaam lagana, jhootha evidence create karna,uske adhar par kisi ke izzat ke sath khilwad karna,kya yeh sache log karte hai?:Shazia Ilmi,BJP

Next Article

Exit mobile version