केजरीवाल बोले, भाजपा-कांग्रेस पैसा दे तो ले लें पर वोट आप को दें, भाजपा बोली आप दूध की धूली नही

नयी दिल्लीः चुनाव का समय है, लोग (भाजपा, कांग्रेस) पैसा देने आएंगे, उन्हें मना मत करना, पैसे ले लेना क्योंकि उन्होंने आपका ही पैसा लूट रखा है. अगर कोई पार्टी देने नहीं आता है तो उसके दफ्तर जाके ले लेना, दोनों से ले लेना लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही देना. यह कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 5:31 PM

नयी दिल्लीः चुनाव का समय है, लोग (भाजपा, कांग्रेस) पैसा देने आएंगे, उन्हें मना मत करना, पैसे ले लेना क्योंकि उन्होंने आपका ही पैसा लूट रखा है. अगर कोई पार्टी देने नहीं आता है तो उसके दफ्तर जाके ले लेना, दोनों से ले लेना लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही देना. यह कहना है आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का.

पश्चिम दिल्ली के नवादा इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह चुनाव का समय है. जब भाजपा और कांग्रेस दोनों के लोग पैसे दें तो इनकार न करें, उनसे पैसे ले लें….किसी ने 2जी घोटाले से पैसे लूटे हैं तो किसी ने कोयला घोटाले से पैसे लूटे हैं.’’ तालियों की गडगडाहट के बीच केजरीवाल ने कहा, ‘‘और यदि किसी पार्टी के लोग न आएं तो उनके दफ्तर जाओ और यह कहते हुए पैसे ले लो कि हम तो आपका इंतजार कर रहे थे, पर आप आए ही नहीं.’’ केजरीवाल नवादा में उत्तम नगर विधानसभा सीट से ‘आप’ के उम्मीदवार नरेश बालियान के पक्ष में प्रचार कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पार्टियों से पैसे लें लेकिन वोट ‘आप’ को दें. इस बार हम उन्हें बेवकूफ बनाएंगे. वे पिछले 65 साल से हमें ठगते रहे हैं. अब हमारी बारी है.’’ केजरीवाल ने यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा कि रामलीला मैदान में उनके भाषण को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली जबकि उन्हें इससे काफी अपेक्षाएं थीं. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के रामलीला मैदान वाले भाषण से मुङो काफी अपेक्षाएं थीं. पर उसने मुझे निराश किया. उन्होंने आधा वक्त तो मुङो नक्सली करार देने में ही गंवा दिया और धरना देने पर मेरी आलोचना की.’’ ‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘इस तरह की राजनीति अच्छी नहीं है. राजनीति तो मुद्दों पर आधारित होनी चाहिए.’’

(1/2) Chunaav ka samay hai, ye (BJP, Cong) paise dene ayenge, mana mat karna le lena, aapka paisa hi loot rakha hai inhone: Arvind Kejriwal

(2/2)Koi party dene aye nhi to unke daftar jaake le lena,dono partiyon se lena,lekin vote AAP ko dena:Arvind Kejriwal pic.twitter.com/j0Kwq0sDWZ
— ANI (@ANI_news) January 18, 2015

भाजपा नेता मिनाक्षी लेखी ने केजरीवाल के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि आप कब से दूध की धूली हुई हो गयी कि उन्होने शराब बांटना और पैसे देना बंद कर दिया.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने केजरीवाल के इस बयान की आलोचना करते हुए पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आप चुनाव में किसी से पैसा ले यह खुद में किसी को पैसा देने के बराबर है.

अजय माकन ने कहा कि यह सरासर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. अजय माकन ने भी कहा है कि वे लोग आप के ही आदमी थे जो चुनाव जीतने के बाद पैसे उडा रहे थे. अगर आज देखा जाय तो दिल्ली के अंदर पैसा खर्च करके सबसे ज्यादा होर्डिंग्स आप ने ही लगाया है.

Next Article

Exit mobile version