दिल्ली चुनाव : कांग्रेस ने कहा लवली नहीं लड़ेंगे चुनाव, लवली बोले दिल नहीं किया इसलिए नहीं लड़ रहा हूं

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने आज घोषणा की कि दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविन्दर सिंह लवली राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लडेंगे और इसकी जगह वह चुनाव से संबंधित कामकाज देखेंगे.उधर, लवली ने कहा है कि उनका अजय माकन से कोई पंगा नहीं है और उनका दिल इस बार चुनाव लड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 7:20 PM

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने आज घोषणा की कि दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविन्दर सिंह लवली राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लडेंगे और इसकी जगह वह चुनाव से संबंधित कामकाज देखेंगे.उधर, लवली ने कहा है कि उनका अजय माकन से कोई पंगा नहीं है और उनका दिल इस बार चुनाव लड़ने का नहीं किया, इसलिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.

वरिष्ठ पार्टी नेता एवं दिल्ली में पार्टी मामलों के प्रभारी पीसी चाको ने यहां कहा, ‘‘पार्टी ने 61 गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार लवली से चुनाव से हटने और चुनाव से संबंधित कामकाज देखने का आग्रह किया है.’’ उन्होंने कहा कि सीट जो लवली का गढ रही है, के लिए नए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कल की जाएगी.
दिल्ली में सात फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जारी कांग्रेस की पहली सूची में लवली की उम्मीदवारी की घोषणा की गई थी.इसमें पार्टी के सात अन्य वर्तमान विधायकों के भी नाम थे. दिसंबर 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दिल्ली में महज आठ सीटें जीत पाई थी.
यहां कांग्रेस महासचिव अजय माकन के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चाको ने इन बातों को खारिज किया कि लवली ने खुद चुनाव मैदान से बाहर रहने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘‘यह लवली का फैसला नहीं है. यह पार्टी का फैसला है, पार्टी ने उन्हें निर्देश दिया है.’’

Next Article

Exit mobile version