हैदराबाद: शहर के एक बडे सरकारी अस्पताल में एक जनवरी से अभी तक स्वाईफ्लू के सात मरीजों की मौत हो चुकी है.सरकारी गांधी अस्पताल के स्वाईनफ्लू संयोजक नरसिंहुलू ने बताया कि कल हैदराबाद के रहने वाले दो लोगों की मौत हो गयी और फिलहाल अस्पताल में 19 लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि कई मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.. जैसे हृदय संबंधी बीमारी और अंतिम वक्त में उन्हें निजी अस्पतालों से यहां रेफर किया गया था.
हैदराबाद के अस्पतालों में इस साल स्वाईनफ्लू से सात मौत
हैदराबाद: शहर के एक बडे सरकारी अस्पताल में एक जनवरी से अभी तक स्वाईफ्लू के सात मरीजों की मौत हो चुकी है.सरकारी गांधी अस्पताल के स्वाईनफ्लू संयोजक नरसिंहुलू ने बताया कि कल हैदराबाद के रहने वाले दो लोगों की मौत हो गयी और फिलहाल अस्पताल में 19 लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा […]
स्वास्थ्य अधिकारियों का हालांकि कहना है कि स्वाईनफ्लू के हालात 2009 के मुकाबले इस साल बेहतर हैं लेकिन उन लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है जिन्हें अन्य बीमारियां भी हैं.तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में 2014 में स्वाईनफ्लू के कुल 88 मामले आए थे. पिछले वर्ष इस बीमारी से 11 लोगों की मौत हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement