मोदी सब पर भारी

एनडीए को 180, यूपीए को मिलेंगी 157 सीटेंआइबीएन 7 और सीएसडीएस सर्वे : अगर आज हुए लोकसभा चुनाव, तो किसी को बहुमत नहींनयी दिल्ली: आम चुनाव से करीब एक साल पहले देश का मिजाज भांपने के लिए न्यूज चैनल आइबीएन 7 और सीएसडीएस ने विशेष सर्वे कराया. ‘अगर अभी चुनाव हों तो’ के नाम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 7:55 AM

एनडीए को 180, यूपीए को मिलेंगी 157 सीटें

आइबीएन 7 और सीएसडीएस सर्वे : अगर आज हुए लोकसभा चुनाव, तो किसी को बहुमत नहीं

नयी दिल्ली: आम चुनाव से करीब एक साल पहले देश का मिजाज भांपने के लिए न्यूज चैनल आइबीएन 7 और सीएसडीएस ने विशेष सर्वे कराया. ‘अगर अभी चुनाव हों तो’ के नाम से कराये गये सर्वे के मुताबिक किसी भी दल या गंठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि भाजपा नीत एनडीए सबसे बड़े गंठबंधन के रूप में उभरेगी. उसे 48 सीटों के फायदे के साथ 172-180 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं यूपीए को 75 सीटों का जबरदस्त नुकसान होगा और उसे महज 140-157 सीटें मिलेंगी.

सर्वे के मुताबिक, वर्तमान स्थिति में कांग्रेस को 28 और उसके सहयोगी दलों के साथ 29 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं, तो भाजपा और उसके सहयोगी दलों को भी इतने ही वोट मिलने के संकेत हैं. भाजपा को अकेले 27 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं अन्य को 26 फीसदी सीटें मिलती दिख रही हैं.

मोदी सब पर भारी
यदि प्रधानमंत्री की बात की जाये, तो गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय सब पर भारी हैं. राहुल बनाम मोदी की बात करें, तो कांटे की टक्कर है. हालांकि, मोदी को राहुल पर दो फीसदी की बढ़त मिली है. देश के 12 फीसदी लोग राहुल को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं, तो 19 फीसदी मोदी को.

मनमोहन सिंह को छह, सोनिया को पांच , एलके आडवाणी को दो और मायावती को तीन फीसदी लोग बतौर प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं. यदि गैर एनडीए और गैर यूपीए के अलावा अगर किसी और मोरचे की सरकार बने, तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 12 फीसदी लोग प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद कर रहे हैं. दूसरे स्थान पर तृणमूल प्रमुख पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं.

Next Article

Exit mobile version