नागपुर : भाकपा के वरिष्ठ नेता ए. बी. बर्धन के स्वास्थ्य में आज कुछ सुधार हुआ और उन्हें स्थानीय अस्पताल के आईसीयू से बाहर निकाला गया. बर्धन का इलाज जिस नर्सिंग होम में चल रहा है उसके मालिक डॉक्टर एस. पाखमोदे ने बताया, ‘‘उनका स्वास्थ्य काफी बेहतर है.’’
उन्होंने बताया कि बर्धन को डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में एक सार्वजनिक समारोह में भी ले जाया गया था. ‘‘वह आराम कर रहे हैं.’’ मजदूर संघ के अनुभवी नेता और भाकपा के पूर्व महासचिव, 90 वर्षीय बर्धन यहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने आए थे.
उसी दौरान उच्च रक्तचाप के कारण वह शुक्रवार को अचानक बीमार हो गए और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बर्धन की पुत्री डॉक्टर अल्का बरुआ उनके साथ हैं.