प्रख्यात कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

पुणे : पुणे के एक अस्पताल में भर्ती जाने-माने कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की हालत गंभीर है. उन्हें यहां शनिवार को भर्ती कराया गया था. अस्पताल सूत्रों ने रविवार देर रात बताया कि 94 वर्षीय लक्ष्मण को पेशाब संबंधी संक्रमण के लिए दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष में भर्ती कराया गया था. उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 12:03 AM

पुणे : पुणे के एक अस्पताल में भर्ती जाने-माने कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की हालत गंभीर है. उन्हें यहां शनिवार को भर्ती कराया गया था. अस्पताल सूत्रों ने रविवार देर रात बताया कि 94 वर्षीय लक्ष्मण को पेशाब संबंधी संक्रमण के लिए दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष में भर्ती कराया गया था.

उन्हें गुर्दे और फेफड़े में संक्रमण की शिकायत के बाद शनिवार को आइसीयू में शिफ्ट किया गया. रविवार की सुबह उनकी हालत में मामूली सुधार होता देखा गया लेकिन रविवार शाम होते-होते फिर उनकी तबियत खराब होने लगी.

लक्ष्मण के एक करीबी पारिवारिक सदस्य ने बताया कि उनकी कल डायलिसिस हुई और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. एहतियाती उपाय के तौर पर चिकित्सकों ने उन्हें सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया है.

चिकित्सकों ने बताया कि अनेक अंगों के काम करने में विफल रहने के बाद लक्ष्मण को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. अस्पताल सूत्रों ने बताया, ‘‘लक्ष्मण गंभीर रुप से बीमार हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है. उन्हें मूत्र संबंधी संक्रमण के साथ विभिन्न अंगों के काम करने में विफल रहने पर भर्ती कराया गया था. हमने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है.’’ उन्होंने बताया कि लक्ष्मण की कल डायलिसिस हुई थी.

अस्पताल सूत्रों ने बताया, ‘‘लक्ष्मण को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याएं हैं. पहले भी वह गुर्दा संबंधी समस्या और फेफडे में संक्रमण से पीडित रहे हैं.’’ लक्ष्मण को 2010 में मस्तिष्काघात का सामना करना पडा था. लक्ष्मण को ‘कॉमन मैन’ नामक शानदार कार्टून चरित्र गढने का श्रेय जाता है.

कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण ने 1950 से कार्टून बनाना शुरू किया और हाल के वर्षों तक उन्होंने हर जेनरेशन के लोगों के साथ खुद को कार्टून के माध्‍यम से जोड़े रखा. तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण उन्होंने कुछ वर्ष पहले ही कार्टून बनाना बंद कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version