चेन्नई : केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज रात अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता से यहां उनके पीज गार्डन आवास पर मुलाकात की. आय से अधिक संपत्ति मामले में जमानत मिलने के बाद तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री से पहला कोई हाई प्रोफाइल व्यक्ति मिलने आया.
अन्नाद्रमुक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि जयललिता ने गर्मजोशी से जेटली का स्वागत किया. यह शिष्टाचार के नाते मुलाकात थी जो 40 मिनट तक चली. यह मुलाकात कोयला ब्लॉक आवंटन समेत विभिन्न अध्यादेशों के लिए समर्थन जुटाने की केंद्र की पहल के मद्देनजर हुई.
इन अध्यादेशों को संसद की मंजूरी दिलाने के लिए संसद का संयुक्त सत्र बुलाए जाने की संभावना है. कसभा में कांग्रेस के बाद 37 सीटों के साथ अन्नाद्रमुक दूसरी सबसे बडी विपक्षी पार्टी है.