जम्मू कश्मीर में भाजपा के बगैर कोई सरकार नहीं बन सकती: शाह
नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में खंडित जनादेश के बाद वहां राज्यपाल शासन लगा दिया गया है. यहां कोई भी पार्टी अपने बूते पर सरकार बनाने की हालत में नहीं है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में कोई भी सरकार उनकी पार्टी के समर्थन के […]
नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में खंडित जनादेश के बाद वहां राज्यपाल शासन लगा दिया गया है. यहां कोई भी पार्टी अपने बूते पर सरकार बनाने की हालत में नहीं है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में कोई भी सरकार उनकी पार्टी के समर्थन के बगैर नहीं बन सकती.
शाह ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पार्टी ने वहां कभी 12 से अधिक सीटें नहीं जीती हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हालिया चुनावों में, हमने जम्मू कश्मीर के अस्तित्व में आने के बाद से पहली बार 25 सीटें जीतीं.’’उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में चुनावों में असामान्य राजनीतिक स्थिति के कारण हम सरकार नहीं बना सके लेकिन परिणाम दिखाते हैं कि हमारे बगैर कोई भी सरकार नहीं बन सकती.’’