नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की फर्जी वेबसाइट कथित तौर पर चलाने वाले 43 साल के एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो इसका सरगना है. अधिकारियों ने फर्जी सरकारी वेब पोर्टल संचालित करने वाले एक गिरोह का खुलासा करने का दावा भी किया है.
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सुदीप्त चटर्जी को गिरफ्तार किया जो ‘प्रधानमंत्री आदर्श योजना’ नाम से कोलकाता से वेबसाइट चला रहा था. उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त :अपराध: रविन्द्र यादव ने आज बताया कि विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं के लिए सरकारी रिण मुहैया करने के बहाने लोगों से धन ऐंठने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाई गई थी.
पुलिस ने बताया कि गिरोह चलाने वालों का पश्चिम बंगाल में अड्डा है और वे 17 कॉलर के साथ एक सक्रिय कॉल सेंटर का इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस ने 20 मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, इंटरनेट डोंगल, 43 खातों से जुडे चेक, रबर की 16 फर्जी मुहर और जाली परियोजना रिपोर्ट आरोपियों के पास से गिरफ्तार किए.