तीन दशक कांग्रेस में रहीं कृष्णा तीरथ ने भी लिया कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का संकल्प

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने एक के बाद एक चार बड़े नेताओं को अपने साथ शामिल करने में सफल रही. आप के बाद कांग्रेस को आज तब एक बड़ा झटका लगा जब कृष्णा तीरथ भाजपा में शामिल हो गयी. भाजपा कार्यालय में शामिल होने के बाद तीरथ ने कहा हम, कांग्रेस मुक्त भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 5:05 PM

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने एक के बाद एक चार बड़े नेताओं को अपने साथ शामिल करने में सफल रही. आप के बाद कांग्रेस को आज तब एक बड़ा झटका लगा जब कृष्णा तीरथ भाजपा में शामिल हो गयी. भाजपा कार्यालय में शामिल होने के बाद तीरथ ने कहा हम, कांग्रेस मुक्त भारत बनायेंगे दलितों को आगे बढायेंगे.

उन्होंने कहा, मुझे भाजपा में देश प्रेम की भावना और देश का आगे ले जाने की भावना नजर आयी. कांग्रेस में अनुशासन की कमी है भविष्य के लिए कोई योजना नहीं है. मैं देश सेवा जन सेवा और नीतियों के लिए यहां आयी हूं. मैं जनसेवा में आगे बढ़ना चाहती थी. भाजपा कार्यालय में उदित राज भी मौजूद थे जिन्होंने कृष्णा तीरथ को हराया था.
इससे पहले दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कृष्णा तीरथ का भाजपा में स्वागत किया. उन्होंने कहा राजनीति में कृष्णा तीरथ को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने इस क्षेत्र में एक अलग मूकाम बनाया है. कृष्णा तीरथ की शुरूआत 1983 से महानगर पार्षद के रूप में हुई थी और 2014 तक सांसद के रूप में अपना योगदान दिया. इस बीच वह 2003-04 में स्पीकर भी रहीं. उन्होंने महिला एवं बाल कल्याण जैसे महत्वपूर्ण पद को संभाला. उपाध्याय ने कहा, भाजपा में सबसे ज्यादा दलित विधायक है. तीरथ के आने से निश्चित रूप से भाजपा मजबूत होगी. हमारे काम का आधार सामाजिक समरसता है जिसे मजबूती मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version