जयललिता-जेटली की मुलाकात पर तमिलनाडु के दलों ने सवाल उठाया
चेन्नई : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता से मुलाकात के बाद द्रमुक और राजग के सहयोगी पीएमके समेत तमिलनाडु के राजनीतिक दलों ने इसके औचित्य पर सवाल उठाया है जब कर्नाटक उच्च न्यायालय में सम्पत्ति से जुडे मामले में उन्हें दोषी ठहराये जाने के खिलाफ उनकी अपील लंबित है. द्रमुक अध्यक्ष […]
चेन्नई : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता से मुलाकात के बाद द्रमुक और राजग के सहयोगी पीएमके समेत तमिलनाडु के राजनीतिक दलों ने इसके औचित्य पर सवाल उठाया है जब कर्नाटक उच्च न्यायालय में सम्पत्ति से जुडे मामले में उन्हें दोषी ठहराये जाने के खिलाफ उनकी अपील लंबित है.
द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने अपने बयान में सवाल किया, ‘‘ क्या दोषी करार दी गई जयललिता के आवास पर जाना और उनसे मुलाकात करना उपयुक्त था जब अदालत में आय से अधिक सम्पत्ति मामले में उनकी अपील लंबित है ?’’ राजग के सहयोगी पीएमके और तमिलनाडु कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ई पी के एस इलानगोवन ने इस मुलाकात पर आपत्ति व्यक्त की.
जेटली ने कल रात जयललिता से उनसे पायस गार्डन स्थित आवास पर मुलाकात की थी. 40 मिनट की इस मुलाकात को अन्नाद्रमुक ने शिष्टाचार भेंट बताया है. यह मुलाकात उस समय हुई है जब कोयला ब्लाक आवंटन समेत अन्य अध्यादेशों पर समर्थन जुटाने के लिए केंद्र प्रयासरत् है. पीएमके के संस्थापक डा. एस रामदास ने कहा कि बैठक संदेह पैदा करती है.