देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों पर सुरक्षा इंतजाम बढाए गए

नयी दिल्ली : देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों पर तटीय सुरक्षा बढाई गई है तथा उन्नत निगरानी प्रणालियों की स्थापना और गश्ती की व्यवस्था की गयी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए इस सप्ताह भारत यात्र पर आ रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 5:46 PM

नयी दिल्ली : देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों पर तटीय सुरक्षा बढाई गई है तथा उन्नत निगरानी प्रणालियों की स्थापना और गश्ती की व्यवस्था की गयी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए इस सप्ताह भारत यात्र पर आ रहे हैं. इसके मद्देनजर इस प्रकार की व्यवस्था का विशेष महत्व है.

एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘तटीय सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए कई पहल की गयी है. सभी प्रमुख बंदरगाहों पर उच्चकोटि की सुरक्षा निगरानी प्रणाली लगाई गई है ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके.’’ देश के 7,517 किलोमीटर जलंबी तटीय सीमा केंद्र सरकार के नियंत्रण में परिचालित 12 प्रमुख बंदरगाह हैं. इसके अलावा राज्यों के क्षेत्रधिकार में चल रहे 187 छोटे-बडे बंदरगाह हैं. अधिकारी ने कहा कि सभी 12 प्रमुख बंदरगाह अंतरराष्ट्रीय जहाज एवं बंदरगाह सुविधा संहिता का अनुपालन करते हैं.

Next Article

Exit mobile version