ब्राह्मण-दलित एकजुट हुए तो बसपा करेगी क्लीन स्वीप
संत कबीर नगरः बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने आज दावा किया कि अगर उत्तर प्रदेश की कुल आबादी की 16 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले ब्राह्मण और 24 फीसद दलित एकजुट हो जाएं तो सूबे की सभी लोकसभा सीटों पर बसपा अपने विपक्षियों का सूपड़ा साफ कर देगी. बसपा द्वारा यहां आयोजित ब्राह्मण […]
संत कबीर नगरः बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने आज दावा किया कि अगर उत्तर प्रदेश की कुल आबादी की 16 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले ब्राह्मण और 24 फीसद दलित एकजुट हो जाएं तो सूबे की सभी लोकसभा सीटों पर बसपा अपने विपक्षियों का सूपड़ा साफ कर देगी.
बसपा द्वारा यहां आयोजित ब्राह्मण समाज सम्मेलन के दौरान मिश्र ने कहा कि अगर प्रदेश के ब्राह्मण और दलित एकजुट हो जाएं तो राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर बसपा की जीत को कोई नहीं रोक सकता. मिश्र प्रचंड गर्मी के बीच अपने सम्बोधन के दौरान गश खाकर गिर पड़े. मंच पर मौजूद लोगों ने उन पर पानी के छींटे डाले, जिसके बाद वह होश में आये. मिश्र संक्षिप्त भाषण देने के बाद लखनउ रवाना हुए. इसके पूर्व, बसपा महासचिव ने कहा कि ब्राह्मणों ने हमेशा से समाज को जोड़ने तथा उसे आगे बढ़ाने का काम किया है. लेकिन आज ब्राह्मणों को राजनीतिक रुप से समाप्त करने की साजिश की जा रही है. इस समाज के लोगों को यह समझना होगा. मिश्र ने कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने ब्राह्मणों को सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि मायावती ने उन्हें प्रदेश का महाधिवक्ता बनाया था, तब तक उन्होंने उनका एक भी मुकदमा नहीं लड़ा था. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रदेश के 38 स्थानों पर ब्राह्मण समाज भाईचारा रैली को सम्बोधित करना है और इस सिलसिले की शुरुआत संत कबीर नगर से हुई है.