18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनंदा पुष्कर मर्डर केसः दिल्ली पहुंचते ही थाने पहुंचे थरूर

नयी दिल्लीः एक साल पहले हुई सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में शशि थरूर से पूछताछ के लिए एसआईटी ने उन्हें सोमवार को नोटिस भेजा. नोटिस मिलने के तुरंत बाद शशि थरूर वसंत बिहार थाने पहुंचे. उन्होंने पहले ही जांच मे पुलिस को पूरा सहयोग देने की बात कही है. थरूर दिल्ली से बाहर […]

नयी दिल्लीः एक साल पहले हुई सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में शशि थरूर से पूछताछ के लिए एसआईटी ने उन्हें सोमवार को नोटिस भेजा. नोटिस मिलने के तुरंत बाद शशि थरूर वसंत बिहार थाने पहुंचे. उन्होंने पहले ही जांच मे पुलिस को पूरा सहयोग देने की बात कही है. थरूर दिल्ली से बाहर थे और शाम को वापसी के बाद थरूर सीधे थाने पहुंचे.

दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर के मौत के मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता शशि थरूर को नोटिस भेजा है. थरूर को यह नोटिस धारा 160 के तहत भेजा गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्‍सी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कल या परसों तक थरूर से पूछताछ की जाएगी. विशेष जांच दल उन सभी पहलुओं पर जांच कर रहा है जो सुनंदा पुष्कर की मौत की गुत्थी को सुलझा सकता है.
पुलिस इस मामले में उन सभी से पूछताछ का मन बना रही है जो इस मामले पर थोड़ी भी रौशनी डाल सकते हैं. थरूर से कई सवाल किये जा सकते हैं जिनमें 15 जनवरी को तिरूवनंतपुरम से दिल्ली की उड़ान में थरूर एवं सुनंदा के बीच झगड़ा होने जैसे सवाल भी होंगे. इस मामले में जिन लोगों से अब तक पूछताछ की गई है, उनमें नारायण सिंह, थरूर के पारिवारिक मित्र संजय दीवान, होटल के डाक्टर और होटल के मैनेजर समेत अन्य कर्मचारी शामिल हैं.
सूत्रों ने कहा कि पुलिस अगले एक दो दिन में एक महिला पत्रकार से भी पूछताछ कर सकती है जिनके साथ मौत से पहले सुनंदा ने बात की थी इसके अलावा थरूर के निजी सचिव अभिनव कुमार से भी पूछताछ की जा सकती है जिसने मौत के बारे में सरोजनी नगर थाने के एसएचओ को सूचित किया था.गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर( 51 वर्ष) 17 जनवरी 2014 की रात को दक्षिण दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत पाई गई थी इससे एक दिन पहले सुंनदा का पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने पति थरूर के साथ उनके (तरार) कथित संबंधों को लेकर तकरार हुआ था. अब पुलिस सुनंदा की मौत के कारण और इसके पीछे की पूरी कहानी को तलाशने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें