सजा से बचने के लिए लालू ने की तंत्र पूजा

इलाहाबाद : चारा घोटाला मामले में आरोपी राजद सुप्रीमो लालू यादव सजा सुनाये जाने से इतने घबराए हुए हैं कि अब वे तंत्र साधना में जुट गये हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बाबा के पास जाकर तंत्र आराधना करवाई. इस अवसर पर लालू यादव ने कहा कि आप चाहे जो भी समझें, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 11:39 AM

इलाहाबाद : चारा घोटाला मामले में आरोपी राजद सुप्रीमो लालू यादव सजा सुनाये जाने से इतने घबराए हुए हैं कि अब वे तंत्र साधना में जुट गये हैं.

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बाबा के पास जाकर तंत्र आराधना करवाई. इस अवसर पर लालू यादव ने कहा कि आप चाहे जो भी समझें, लेकिन मेरी बाबा में आस्था है और वे जाने-माने बाबा हैं.

उनके अंदर कोई लालच नहीं है, वे सिर्फ जनकल्याण के बारे में सोचते हैं. बाबा ने मुझे आश्वासन दिया है कि मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता, मुझे कोई नुकसान नहीं होगा.

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में रांची की अदालत उन्हें सजा सुनाने वाली है, लेकिन जज बदलने के लिए उन्होंने सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जहां से उन्हें राहत की खबर मिली है.

Next Article

Exit mobile version