कोलकाता: भाजपा ने आज कहा कि कानून मंत्री अश्वनी कुमार के इस दावे से किसी को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता जिसमें उन्होंने दावा किया कि सीबीआई ने प्रूफ रीडिंग के लिए कोयला प्रकरण में स्थिति रिपोर्ट दिखाई थी.
भाजपा के उपाध्यक्ष ने यहां कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई से कोयला प्रकरण में जांच पर स्थिति रिपोर्ट बिना किसी सरकारी अधिकारी या मंत्री को दिखाए मांगी थी, लेकिन इसे केंद्रीय कानून मंत्री अश्वनी कुमार को दिखाया गया ताकि सरकार को बचाने के लिए इसमें बदलाव किया जा सके.’’ उन्होंने पूछा, ‘‘क्या कुमार सोचते हैं कि इस देश के लोग मूर्ख हैं और उनके इस तर्क को मानेंगे कि प्रूफ रीडिंग के लिए रिपोर्ट मंगाई गई थी ?’’ उन्होंने आरोप लगाए कि वर्तमान केंद्र सरकार एक के बाद एक कई घोटालों से घिरी हुई है. उन्होंने प्रधानमंत्री एवं सरकार से भी इस्तीफे की मांग की.
उन्होंने कहा कि कोलकाता आते वक्त उन्हें पता चला कि रेल मंत्री के भांजे ने भी कथित रुप से रिश्वत ली. अहलुवालिया ने कहा कि पाकिस्तान में सरबजीत सिंह पर घातक हमले के बाद सरकार उन्हें बचा सकती थी.पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाले पर उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार की ओर से गठित जांच आयोग सही रिपोर्ट देगा. उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी के शिकार निवेशकों के लिए पांच सौ करोड़ रुपये का कोष बनाने के राज्य सरकार की पहल का वह समर्थन करते हैं.