11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र प्रदेश के विभाजन में पक्ष नहीं बनना चाहता: किरण रेड्डी

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से कहा है कि वह राज्य के विभाजन में पक्ष नहीं बनेंगे.मुख्यमंत्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कल शाम प्रधानमंत्री के आवास पर हुई कांग्रेस कोर समूह की बैठक से कुछ घंटे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह से रेड्डी […]

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से कहा है कि वह राज्य के विभाजन में पक्ष नहीं बनेंगे.मुख्यमंत्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कल शाम प्रधानमंत्री के आवास पर हुई कांग्रेस कोर समूह की बैठक से कुछ घंटे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह से रेड्डी ने कहा, मैं किसी भी विघटनकारी निर्णय में पक्ष नहीं बनूंगा.

तेलंगाना राज्य के गठन के पक्ष में विचार बना लेने की कांग्रेस आलाकमान की मंशा को भांपते हुए रेड्डी ने पहले आग्रह किया कि इस संबंध किसी भी फैसले का ऐलान स्थानीय निकाय के चुनावों तक टाल दिया जाए.

सूत्रों के अनुसार जब उनसे कहा गया कि फैसले को आगे के लिए नहीं टाला जा सकता तो उन्होंने दिग्विजय सिंह कहा कि वह किसी विघटनकारी निर्णय में पक्ष में नहीं बनेंगे जिससे आंध्र प्रदेश और कांग्रेस दोनों के हितों को नुकसान होता है.

नई दिल्ली से लौटने के बाद रेड्डी ने विधान परिषद के कुछ सदस्यों और अपने निकट के विधायकों से मुलाकात की तथा दिग्विजय सिंह एवं सोनिया गांधी के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें