नाबालिग ने चलायी कार, चार को मारी टक्कर, महिला की मौत
नयी दिल्ली : एक नाबालिग लडके ने अपने पिता की कार से बाहरी दिल्ली के कंझावला रोड पर चार लोगों को टक्कर मार दी जिसमें से 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए. वह कार पर से नियंत्रण खो बैठा था. घटना कल शाम की है. 17 वर्षीय […]
नयी दिल्ली : एक नाबालिग लडके ने अपने पिता की कार से बाहरी दिल्ली के कंझावला रोड पर चार लोगों को टक्कर मार दी जिसमें से 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए. वह कार पर से नियंत्रण खो बैठा था. घटना कल शाम की है. 17 वर्षीय लडके ने मीना देवी को टक्कर मार दी.
पुलिस ने कहा कि भीड को अपनी ओर बढते देख युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे रोके जाने से पहले उसने तीन और लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक साइकिल रिक्शा, एक स्टॉल और अन्य कार शामिल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर मीना देवी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी युवक को पकड लिया जिसे बाद में किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया. सुल्तानपुरी थाने में खतरनाक और लापरवाही से गाडी चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.