भाजपा डूबता हुआ जहाज : केजरीवाल
नयी दिल्ली : ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा को डूबता जहाज करार दिया, जिसने पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को हार की सूरत में अपना चेहरा बचाने के लिए पार्टी में शामिल किया है. उन्होंने कहा कि अपनी पराजय को टालने के लिए हर दिन नयी चाल चलने के बावजूद आगामी विधानसभा चुनाव […]
नयी दिल्ली : ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा को डूबता जहाज करार दिया, जिसने पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को हार की सूरत में अपना चेहरा बचाने के लिए पार्टी में शामिल किया है. उन्होंने कहा कि अपनी पराजय को टालने के लिए हर दिन नयी चाल चलने के बावजूद आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह हारेगी.
उन्होंने यहां सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा जानती है कि वह बुरी तरह यह चुनाव हारने जा रही है और इसलिए पार्टी ने आखिरकार किरण बेदी की सेवा ली है ताकि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा सके.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन अब इस पार्टी को कोई हारने से नहीं बचा सकता है. यह डूबता जहाज है और तब भी हर रोज नया हथकंडा आजमाया जा रहा है लेकिन पार्टी बुरी तरह हारेगी. भाजपा ने अब अपनी सांस खोनी शुरू कर दी है.’