फर्जी पीएमओ वेबसाइट मामले में एक और गिरफ्तारी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने वाले मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के एक दिन बाद इस मामले के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज बताया कि आरोपी स्नेहांगशू जना (31) को कल गिरफ्तार किया गया. वह पश्चिम बंगाल के हावडा का रहने वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 4:45 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम पर फर्जी वेबसाइट चलाने वाले मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के एक दिन बाद इस मामले के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज बताया कि आरोपी स्नेहांगशू जना (31) को कल गिरफ्तार किया गया. वह पश्चिम बंगाल के हावडा का रहने वाला है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र यादव ने बताया, ‘जना मुख्य सरगना सुदीप्त चटर्जी का तकनीकी सहायक था और उसने फर्जी वेबसाइट तैयार की जिसे सरकार की वेबसाइटों के तौर पर पेश किया जा रहा था. हमारी टीम ने चटर्जी को शनिवार को कोलकाता से गिरफ्तार किया था, जो ‘प्रधानमंत्री आदर्श योजना’ नाम से वेबसाइट चला रहा था.’

पुलिस को ‘प्रधानमंत्री आदर्श योजना’ नाम से एक फर्जी वेबसाइट चलाए जाने के बारे में सूचना मिली थी जो विभिन्न परियोजनाओं के लिए कर्ज की पेशकश कर रहा था. इसका उद्देश्य संभावित लाभार्थियों को विभिन्न परियोजनाओं के लिए कर्ज प्रदान करने के बहाने ठगना था. पुलिस ने जब इंटरनेट खंगाला तो उसने वेबसाइट को फर्जी पाया.

यूआरएल www.pmay-gov.in के आधार पर सर्वर का विवरण हासिल किया गया और इसे अमेरिका में पाया गया. अधिकारी ने बताया कि वेबसाइट फर्जी है और यह भारत सरकार की नहीं है. कानून की उचित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया और चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version