केंद्र सरकार अगले पांच वर्षों में स्वच्छता पर दो लाख करोड रुपये से अधिक खर्च करेगी
नयी दिल्ली : देश की 13 फीसदी आबादी के खुले में शौच करने के तथ्य पर गौर करते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि देश में अपर्याप्त स्वच्छता के मद्देनजर प्रत्येक वर्ष तकरीबन 54 अरब डॉलर का जीडीपी का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि अकेले शहरी क्षेत्रों में एक […]
नयी दिल्ली : देश की 13 फीसदी आबादी के खुले में शौच करने के तथ्य पर गौर करते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि देश में अपर्याप्त स्वच्छता के मद्देनजर प्रत्येक वर्ष तकरीबन 54 अरब डॉलर का जीडीपी का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि अकेले शहरी क्षेत्रों में एक करोड से अधिक शौचालयों का निर्माण करने की आवश्यकता है.
सरकार अगले पांच वर्षों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में दो लाख करोड रुपये से अधिक खर्च करेगी. एक वक्तव्य के अनुसार नायडू ने कहा कि देश में अपर्याप्त स्वच्छता के मद्देनजर प्रत्येक वर्ष तकरीबन 54 अरब डॉलर का जीडीपी का नुकसान हो रहा है. वहीं देश की 13 फीसदी आबादी के खुले में शौच करती है.