केएलपीएफ के आठ संदिग्ध उग्रवादी असम में गिरफ्तार

गुवाहाटी : सेना और असम पुलिस के एक संयुक्त ऑपरेशन में कर्बी लैंड प्रोटक्शन फोर्स (केएलपीएफ) के आठ संदिग्ध उग्रवादियों को कर्बी आंगलोंग जिले से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हथियारों और गोला बारुद का जखीरा भी जब्त किया गया है. रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘सेना की दीफू रेड हॉर्नस डिविजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 5:13 AM

गुवाहाटी : सेना और असम पुलिस के एक संयुक्त ऑपरेशन में कर्बी लैंड प्रोटक्शन फोर्स (केएलपीएफ) के आठ संदिग्ध उग्रवादियों को कर्बी आंगलोंग जिले से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हथियारों और गोला बारुद का जखीरा भी जब्त किया गया है.

रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘सेना की दीफू रेड हॉर्नस डिविजन और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में केएलपीएफ कैडर के आठ संदिग्धों को 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है. खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और असम पुलिस ने कर्बी आंगलोंग के गांधीपुर में सुबह के वक्त संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया.

Next Article

Exit mobile version