आईएसआईएस के समर्थक युवक की 15 दिन की हिरासत चाहती है पुलिस
हैदराबाद : साइबराबाद पुलिस ने आज इराक और सीरिया के आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ में शामिल होने के लिए देश से रवाना होने का कथित रुप से प्रयास के लिए गिरफ्तार सलमान मोहिउद्दीन की 15 दिन की हिरासत मांगी. अभियोजन पक्ष ने अदालत से कहा कि पुलिस जानना चाहती है कि क्या आईएसआईएस में शामिल […]
हैदराबाद : साइबराबाद पुलिस ने आज इराक और सीरिया के आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ में शामिल होने के लिए देश से रवाना होने का कथित रुप से प्रयास के लिए गिरफ्तार सलमान मोहिउद्दीन की 15 दिन की हिरासत मांगी.
अभियोजन पक्ष ने अदालत से कहा कि पुलिस जानना चाहती है कि क्या आईएसआईएस में शामिल होने की उसकी योजना में कोई और भी शामिल था या नहीं तथा पुलिस उसके जब्त इलेक्ट्रानिक उपकरणों से और जानकारी हासिल करना चाहती है.
अदालत ने यह मामला एक दिन के लिए स्थगित कर दिया ताकि मोहिउद्दीन का वकील जवाब दायर कर पाए. अमेरिका में रहकर लौटे 32 वर्षीय इंजीनियरिंग स्नातक को शुक्रवार को दुबई जाते वक्त गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा कि हैदराबाद का यह निवासी तुर्की होते हुए सीरिया जाने की साजिश रच रहा था.