19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा की भारत यात्रा की कुछ खास बातें…

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्‍य अतिथि होंगे. इस अवसर पर उनकी सुरक्षा को लेकर काफी तैयारी की गई है लेकिन कुछ ऐसी भी बातें हैं जो लोग जानना चाहते हैं. बराक ओबामा के सुरक्षा को लेकर दिल्ली में हजारों सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. अमेरिका भी उनकी सुरक्षा को लेकर […]

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्‍य अतिथि होंगे. इस अवसर पर उनकी सुरक्षा को लेकर काफी तैयारी की गई है लेकिन कुछ ऐसी भी बातें हैं जो लोग जानना चाहते हैं. बराक ओबामा के सुरक्षा को लेकर दिल्ली में हजारों सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. अमेरिका भी उनकी सुरक्षा को लेकर तैयारी कर रहा है. उसने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को इस बात की चेतावनी भी दी है कि ओबामा की भारत यात्रा के दौरान आतंकी हमला नहीं होना चाहिए.

आगरा आगमन पर सट्टेबाजी

ताज नगरी में ओबामा के संभावित कार्यक्रम को लेकर सट्टा बाजार में बड़े दावं लग रहे हैं. सटोरिये उनकी यात्र रद्द होने पर दावं लगा रहे हैं, तो कोई इस बात पर दावं लगा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति किस रास्ते से आयेंगे. ओबामा के अचानक 25 जनवरी को ताज का दीदार करने के लिए पहुंचने की भी सट्टा बाजार में खूब चर्चा है.

इन बातों पर सबका ध्‍यान

क्या इस बार मिशेल ओबामा साड़ी पहनेंगी? राष्ट्रपति बराक ओबामा कब आ रहे हैं? दिल्ली में कितने दिन रहेंगे और अन्य किन स्थानों पर वह जायेंगे? किस होटल में ठहरेंगे? क्या उनके साथ उनका वाहन ‘बीस्ट’ भी आयेगा या वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की काली लिमोजिन में यात्रा करेंगे? क्या ओबामा की बेटियां मालिया और साशा उनके साथ होंगी?

राजघाट पर बोधि का पौधा लगायेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति!

खबर है कि बराक ओबामा महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर शांति के प्रतीक बोधि का पौधा लगायेंगे. बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे ही गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. पिछली बार ओबामा वर्ष 2010 में भारत आये थे, तो यहां पौधा नहीं लगा पाये थे.

विशेष युद्धक दस्ता का हिस्सा

अतिरिक्त सैनिक बीएसएफ के विशेष युद्धक दस्तों का हिस्सा हैं, जिन्हें दिन में और खासतौर पर रात के समय होनेवाली घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्र की पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय राजधानी और देश में अन्य स्थानों पर सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किये गये हैं. ओबामा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में यहां मौजूद रहेंगे.

1200 अतिरिक्त जवान तैनात

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 1200 अतिरिक्त जवान तैनात किये हैं. सूत्रों ने कहा कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के इलाकों में घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि देखने को मिल रही है. कुछ हालिया खुफिया जानकारियां दर्शाती हैं कि पाकिस्तान आधारित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा एक हमले को अंजाम देने की फिराक में है. इसलिए सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. गृह राज्य मंत्री किरन रिजीजू ने कहा कि जब भी किसी देश का प्रमुख हमारे देश की यात्रा पर आता है, तो सुरक्षा में इजाफा किया जाता है. यह मानक प्रोटोकॉल के तहत है.

सूत्रों ने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास रोजाना हो रहे हैं. घना कोहरा एवं कड़कड़ाती ठंड क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों के सामने एक बड़ी चुनौती पेश कर रही है. तीन दिन पहले सुनी गयी बातचीत से संकेत मिले थे कि लश्कर देश में बड़ा हमला करने की साजिश रच रहा है. सो, सीमा पर चौकसी बढ़ायी जा रही है.

देश के प्रमुख 12 बंरदगाहों की पर उन्नत निगरानी प्रणाली की स्थापना और गश्ती की व्यवस्था की गयी है. देश के 7,517 किमी लंबी तटीय सीमा केंद्र के नियंत्रण में परिचालित 12 बंदरगाह हैं. राज्यों के क्षेत्रधिकार में 187 छोटे-बड़े बंदरगाह हैं.

तरह-तरह के लग रहे हैं कयास

अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत आगमन की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, तमाम तरह के सवाल सामने आ रहे हैं. कयास लगाये जा रहे हैं. सट्टे भी लग रहे हैं.

ओबामा के संभावित कार्यक्रम

25 जनवरी को भारत पहुंचेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे

26 जनवरी सुबह गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे और शाम को राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे

27 जनवरी को एक शैक्षिक संस्थान में छोटी सभा को संबोधित कर सकते हैं. इसके बाद आगरा जायेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें