22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनंदा पुष्कर मामले में शशि थरूर से दोबारा दिल्ली पुलिस कर सकती है पूछताछ

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष जांच दल शशि थरूर से दोबारा पूछताछ कर सकती है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने आज कहा कि इस मामले में शशि थरूर से कल साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ हुई और जरूरत पड़ने पर हम उन्हें दोबारा पूछताछ के […]

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष जांच दल शशि थरूर से दोबारा पूछताछ कर सकती है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने आज कहा कि इस मामले में शशि थरूर से कल साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ हुई और जरूरत पड़ने पर हम उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुनंदा पुष्कर मामले में हमने कुछ लोगों से पूछताछ की है और इनमें से कुछ से अभी पूछताछ की जानी है. उन्होंने कहा कि हम पूछताछ पूरी करने की प्रक्रिया में हैं. पूछताछ के दौरान थरूर द्वारा दिये गये जवाब के बारे में बताने के सवाल पर पुलिस कमिश्नर बस्सी ने कहा कि इससे जांच प्रभावित होगी.

इससे पहले, कांग्रेस सांसद शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में सोमवार रात पुलिस ने पूछताछ की. दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने बताया कि थरूर ने पूछताछ में उनका पूरा सहयोग किया.चार घंटे तक चली इस पूछताछ में थरूर कई बार भावुक भी हो गए.

जब उनसे पुलिस ने सुनंदा के साथ झगड़े के बारे में पूछा तो उनकी आंखे नम हो गयी.उल्लेखनीय है कि सुनंदा की मृत्यु जहर से होने की बात कहने वाली एक मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इस प्रकरण में करीब तीन हफ्ते पहले हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पहली बार थरूर से 52 वर्षीय सुनंदा की मृत्यु के मामले में पूछताछ की गयी.

सूत्रों के अनुसार थरूर से कई सवाल SIT ने पूछे जिसमें प्रमुख है

-घटना की पीसीआर कॉल क्यों नहीं की गई?
-सीधे थाने फोन करके सुनंदा की मौत की जानकारी क्यों दी गई?
-क्या आपने मेल करके एम्स के डॉक्टर को सुंनदा पुष्कर के लोपस बीमारी से ग्रस्त होने की बात कही थी? अगर नहीं, तो क्यों?
-वो कौन है जो एलप्रॉक्स और अवसाद की दूसरी दवाएं लेता था? क्या डॉक्टर ने किसी को ऐसी दवाई लेने की सलाह दी थी?
-कांग्रेस सेशन के बाद आप कहां गए थे? क्या आप सीधे होटल आए थे या फिर कहीं और गए थे? कहीं और गए थे तो उसका कोई सबूत है?
-क्या आपके और सुंनदा के बीच 14 से 17 जनवरी 2014 के बीच कोई झगड़ा हुआ था?
-मेडिकल रिपोर्ट में सुनंदा के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं, जो 12 घंटे से लेकर 4 दिन पुराने हैं. उनके शरीर पर चोट के निशान कहां से आएं?
-मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत से पहले सुनंदा न तो बीमार थी और ना ही उसे पहले से कोई बीमारी थी, जबकि आपने कहा था उसका इलाज चल रहा था. ऐसा क्यों?
-क्या सुनंदा और आपके बीच झगड़े इतने बढ़ गए थे कि वो आपको बर्बाद कर देने की धमकी देती थी?
-17 जनवरी को उस वक्त आप कहां थे जब आपके पास सुंनदा की तबीयत को लेकर फोन आया?
-एआईसीसी की मीटिंग में आप कितनी देर तक थे?
-अगर आप में और सुंनदा में झगड़े होते थे तो उसकी वजह क्या थी?
-क्या आपको किसी पर शक है?
-क्या सुंनदा की किसी तरह की किसी के साथ दुश्मनी थी?

सुनंदा पिछले साल 17 जनवरी को राजधानी के एक होटल में मृत मिली थीं. पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर से अतिरिक्त डीसीपी :दक्षिण: पी एस कुशवाह के नेतृत्व में विशेष जांच दल ने सवाल जवाब किये.

थरूर सोमवार रात करीब आठ बजे दक्षिण दिल्ली में वाहन चोरी निरोधक दस्ता :एएटीएस: के दफ्तर पहुंचे जहां उनसे पांच सदस्यीय एसआईटी ने पूछताछ की. एसआईटी ने उन्हें जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया था. एसआईटी के अस्थाई दफ्तर रवाना होने से पहले कांग्रेस सांसद ने यहां लोधी इस्टेट स्थित अपने आवास पर अपने वकीलों के साथ बातचीत की.

सुनंदा पिछले साल 17 जनवरी को लीला पैलेस होटल के अपने सुइट में मृत मिली थीं. एक दिन पहले ही थरुर के कथित संबंधों को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से ट्विटर पर उनकी तकरार हुई थी.

इस मामले में अब तक थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह, उनके पारिवारिक मित्र संजय दीवान, सुनंदा को मृत घोषित करने वाले डॉक्टर और होटल के प्रबंधक समेत इसके स्टाफ से पूछताछ की गयी है. पुलिस ने एक जनवरी को आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था.

पुलिस के अनुसार एसआईटी सुनंदा के विसरा नमूने को अमेरिका या ब्रिटेन की किसी प्रयोगशाला में भेजेगी ताकि उनकी मौत के कारण बताये जा रहे जहर की प्रकृति और मात्र का पता लगाया जा सके.दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि उनके विसरा नमूने को किसी विदेशी प्रयोगशाला में भेजने की प्रक्रिया जारी है. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि थरुर ने दिसंबर में इस मामले में एक जांच अधिकारी को पत्र लिखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें