गणतंत्र दिवस में समारोह के दौरान 108 मिनट ”खुले” में रहेंगे ओबामा

नयी दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर भारतीय महकमा पूरी तरह से चौकस है. उनके मिनट-मिनट का कार्यक्रम तय किया जा रहा है. एक और जहां उनके आगमन को लेकर भारत उत्साहित है वहीं दूसरी ओर उनकी सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है. आइए जानते हैं कि उनके भारत आगमन के बाद 26 जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 4:19 PM

नयी दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर भारतीय महकमा पूरी तरह से चौकस है. उनके मिनट-मिनट का कार्यक्रम तय किया जा रहा है. एक और जहां उनके आगमन को लेकर भारत उत्साहित है वहीं दूसरी ओर उनकी सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है. आइए जानते हैं कि उनके भारत आगमन के बाद 26 जनवरी को उनके कार्यक्रम के लिए किस तरह की तैयारियां है-

108 मिनट पब्लिक इवेंट में रहेंगे

तय कार्यक्रम के अनुसार ओबामा कार्यक्रम के दौरान करीब एक घंटा 48 मिनट अर्थात 108 मिनट तक खुले में अर्थात पब्लिक इवेंट में रहेंगे. भारत की ओर से उनके आगमन को लेकर मिनट-मिनट का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.

प्रणब मुखर्जी के साथ पहुंचेंगे राजपथ

जानकारी के मुताबिक ओबामा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ 26 जनवरी को सुबह 9 बजकर 57 मिनट में राजपथ पहुंचेंगे और 11 बजकर 45 मिनट तक रहेंगे.

अमेरिकी खुफिया अधिकारी के लिए चिंता का विषय

अमेरिका के खुफिया अधिकारी ओबामा के इतने लंबे समय तक खुले में रहने को लेकर चिंतित है और वे चाहते हैं कि वे पब्लिक इवेंट में कम-से-कम रहें. वे चाहते हैं कि इस समय को अधिक से अधिक 45 मिनट तक किया जाए. हालांकि रक्षा सूत्रों के मुताबिक ओबामा हमारे देश के राष्ट्रीय अतिथि होंगे और हमारी यह परंपरा नहीं रही है कि कोई मुख्य अतिथि समारोह को बीच में ही छोडकर चले जाएं या फिर समारोह को छोटा कर दिया जाए.

मोदी 9.50 में पहुंचेंगे राजपथ

26 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत 9 बजकर 40 मिनट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय चौक में पहुंचने के साथ शुरु होगी. यहां पर मोदी अमर जवान ज्योति के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. यहां से 10 मिनट के अंदर वे राजपथ पहुंचेंगे. इसके बाद 9 बजकर 53 मिनट में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी राजपथ पहुंचेंगे. राष्ट्रपति ओबामा और प्रणब मुखर्जी के 9 बजकर 57 मिनट में राजपथ आने का कार्यक्रम है. यहां पर सुरक्षा दस्ता तैयार किया जाएगा और 10 बजकर 05 मिनट में कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

मिशेल ओबामा के परेड में मौजूदगी को लेकर संशय

ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी के साथ आने का कार्यक्रम है. हालांकि रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अभी यह तय नहीं है कि मिशेल ओबामा परेड समारोह में मौजूद रहेगी या नहीं.

परेड में ‘मोदी झलक’ भी दिखेगी

इस परेड में मोदी की योजनाओं की झलक दिखाई देगी. जिन कार्यक्रमों की झलक इसमें दिखेगी वे हैं- बेटी बचाओ आंदोलन- (महिला एवं बाल विकास मंत्रालय), जन-धन योजना (वित्त सेवा विभाग), मां गंगा (सीपीडब्ल्यूडी विभाग), मेक इन इंडिया (औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग), इंडियन रेलवे ऑफ फास्ट ट्रैक टू द फ्यूचर- (रेलवे मंत्रालय).

स्कूली छात्राएं भी पेश करेंगी कार्यक्रम

इसके अलावा दिल्ली गर्वनमेंट गर्ल्स सीनीयर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं के द्वारा ‘स्वच्छ बनायें भारत’ को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.

एक अन्य स्कूली छात्रों के द्वारा ‘कल हमारा है मंगलयान’ पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version