दिल्ली चुनाव : किरण बेदी कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगी
नयी दिल्ली: भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी सात फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल बुधवार को अपना परचा दाखिल करेंगी.भाजपा के गढ माने जाने वाले पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर निर्वाचन क्षेत्र से अपने नामांकन के पहले बेदी रोड शो भी निकालेंगी.भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, […]
नयी दिल्ली: भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी सात फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल बुधवार को अपना परचा दाखिल करेंगी.भाजपा के गढ माने जाने वाले पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर निर्वाचन क्षेत्र से अपने नामांकन के पहले बेदी रोड शो भी निकालेंगी.भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘किरण बेदी कल अपना नामांकन दाखिल करेंगी. ’’ चुनाव के लिए परचा दाखिल करने की कल अंतिम तारीख भी है.
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर सीट से अंतिम विधानसभा चुनाव में सफलता हासिल की थी.भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद कल रात पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा की तरफ से देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी 65 वर्षीय बेदी का नाम मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया. चुनाव अधिकारियों के लिए कल का दिन काफी व्यस्तता भरा होगा क्योंकि कांग्रेस के अजय माकन सहित कई वरिष्ठ नेता अपना परचा दाखिल करेंगे.
22 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है. 10 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे. 65 वर्षीय बेदी को पार्टी संसदीय बोर्ड के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की ओर से भाजपा की किरण बेदी को सार्वजनिक चर्चा के लिए चुनौती देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के अजय माकन ने कहा, ‘‘यह स्वस्थ परंपरा होगी. मैं समझता हूं कि आपसी सहमति के आधार पर स्वीकार्य टीवी चैनल या एजेंसी और स्वीकार्य एंकर के संयोजन में व्यवस्थित चर्चा होनी चाहिए.’’कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख माकन ने कहा कि चर्चा से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतृत्व को जनता के कठिन सवालों के जवाब देने का मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि नेतृत्व के लिए कठिन सवालों का जवाब देने और इंटरनेट और सोशल मीडिया के समय में जनता के समक्ष अपनी बात रखने का यह सर्वश्रेष्ठ रास्ता होगा.’’
ट्विट के जरिये केजरीवाल और किरण बेदी दोनों को ‘टैग’ करते हुए माकन ने कहा, ‘‘ मैं व्यवस्थित चर्चा के लिए तैयार हूं. दिल्ली की जनता को तुलनात्मक मूल्यांकन करने दें.’’ वहीं, आप ने कहा कि बेदी के बहस में हिस्सा लेने से मना करने से स्पष्ट होता है कि भाजपा चर्चा की संस्कृति से भयभीत है.
सोशल मीडिया पर अपनी सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाने वाले केजरीवाल ने बेदी से यह अपील भी की कि वह माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर उन्हें ‘‘अन ब्लॉक’’ करें. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘किरणबेदीजी किरणजी , मैं आपको ट्विटर पर फालो करता रहा हूं. अब आपने मुझे ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. कृपया मुझे अन ब्लॉक कर दें.’’
केजरीवाल के ट्विटर एकाउंट को ‘‘गंदा’’ करार देते हुए बेदी ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने उनको सालभर से भी पहले ब्लॉक किया था क्योंकि वह ‘‘नकारात्मकता फैला रहे थे.’’ बीती रात दिल्ली से भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार घोषित की गयीं बेदी ने कहा, ‘‘ मैंने उन्हें करीब 15 महीने पहले ब्लॉक कर दिया था जब उन्होंने खुद को अराजकतावादी बताया था. वह नकारात्मकता फैला रहे थे. नहीं चाहती थी कि मेरे चार मिलियन फालोअर नकारात्मकता को देखें. यह एक प्रदूषण फैलाने वाला एकाउंट था.’’