सिलेंडर फटने से कमरा ढहा, तीन की मौत
वाराणसीःवाराणसी में आज रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक कमरा ढह गया और उसके मलबे में दबकर पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि परिवार के ही चार अन्य सदस्य घायल हो गये. सारनाथ थानाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि मूलरुप से भभुआ (बिहार) निवासी हरिचरण जायसवाल (60), उसकी पत्नी कौशल्या (55) और […]
वाराणसीःवाराणसी में आज रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक कमरा ढह गया और उसके मलबे में दबकर पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि परिवार के ही चार अन्य सदस्य घायल हो गये.
सारनाथ थानाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि मूलरुप से भभुआ (बिहार) निवासी हरिचरण जायसवाल (60), उसकी पत्नी कौशल्या (55) और पौत्री मन्नू (तीन) की मौत हो गयी. मलबे में दबकर हरिचरण की पुत्रियां दीपा (21), गुंजा (30), बड़े पुत्र पंकज की पत्नी पिंकी (26) और पिंकी की पुत्री दीपाली (6) गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को दीन दयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वर्मा ने यह भी बताया कि कमरे में पटाखे के पैकेट भी मिले और बारुद की गंध चारों ओर फैली हुई थी. हरिचरण के छोटे पुत्र कुंदन ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बिहार से दो झोला पटाखा लेकर आये थे, जो एक मित्र के यहां शादी में देना था. पुलिस दोनों पहलुओं की जांच कर रही है.