16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 जनवरी को ओबामा के साथ ”मन की बात” करेंगे मोदी

नयी दिल्‍ली : ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस बार 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भी साझा रूप से अपने विचार व्‍यक्‍त करेंगे. अब तक हुए मन की बात के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सामाजिक विषयों पर […]

नयी दिल्‍ली : ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस बार 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भी साझा रूप से अपने विचार व्‍यक्‍त करेंगे. अब तक हुए मन की बात के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सामाजिक विषयों पर बात की है.
इसमें मोदी की ‘स्‍वच्‍छ भारत अभि‍यान’ और ‘युवाओं में नशे की लत’ विषयों पर उन्‍हें श्रोताओं के ढ़ेरों संदेश प्राप्‍त हुए.राष्‍ट्रपतिबराक ओबामा भी अमेरिकी रेडियो पर प्रसारित होने वाले साप्‍ताहिक कार्यक्रम के माध्‍यम से लोगों से अमेरिकी जनतासे मुखातिब होते हैं. बराक ओमबामा के वीकली एड्रेस में सरकार की उपलब्धियों का ब्‍योरा भी दिया जाता है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति रेडियो के माध्‍यम से नियमत: हर सप्‍ताह भाषण देते हैं. यदि किसी वजह से ओबामा देश से बाहर किसी अन्‍य देश के दौरे पर होते हैं तो उनके स्‍थान पर उपराष्‍ट्रपति जो बिडेन भाषण देते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से 27 जनवरी को रेडियो पर राष्‍ट्रपति ओबामा के साथ होने वाले साझा भाषण की सूचना दी है. नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर #AskObamaModi हैशटैग के साथ लोगों को इस पहल से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है. इसके अलावा उन्‍होंने सरकारी वेबसाइट के द्वारा लोग अपने पूछने के लिए भी कहा है.

रेडियो के माध्‍यम से लोगों तक संदेश पहुंचाने का सिलसिला बहुत पुराना है. 1930 में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी से रेडियो के माध्‍यम से ही लोगों तक अहिंसा का मंत्र पहुंचाया था. 14 अगस्‍त 1947 का ऐतिहासिक दिन अब भी लोगों के जहन में होगा जब पंडित जवाहर लाला नेहरु ने रेडियो के माध्‍यम से देशवासियों को ‘कुछ ही समय में आजादी मिलने’ का संदेश दिया था. वहीं 15 जून 1975 के दिन तत्‍कालीन प्रधानमंत्री ने रेडियो पर ही देश में आपातकाल की घोषणा की थी.
इंदिरा गांधी की हत्‍या 1984 में हो गयी थी. उसके बाद से रेडियो को जैसे उपेक्षित कर दिया था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से रेडियो फिर से लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है. एक ही समय में देश के करीब 90 प्रतिशत लोगों से एक साथ जुड़ने का रेडियो बहुत सरल माध्‍यम है. 27 जनवरी कादिन नि‍श्चित रूप से भारत देश के लिए खास होगा जब लोग देश के प्रधानमंत्री के साथ अमेरिकी राष्‍ट्रपति को एक साथ सुनेंगे.
प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक तीन दिनों की भारत यात्रा पर आ रहे अमेरिकी राष्‍ट्रपति ओबामा और उनकी पत्‍नी मिशेल ओबामा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास तोहफा भी उपहार स्‍वरूप देने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मिशेल ओबामा को 100 बनारसी साडि़यों का उपहार देंगे. किसी भी लोकतंत्रीय देश में उपहारों की लेन-देन को अहम माना जाता है.
राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान सुरक्षा और भव्‍य स्‍वागत की तैयारी की जा रही है.ओबामा गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आने वाले पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति होंगे. ओबामा उसके बाद दुनिया के सात आश्‍चर्य में से एक ताजमहल का दीदार करने आगरा भी जाएंगे. बराक ओबामा की दोनों बेटियां मालिया और शासा भारत दौरे पर अपने माता-पिता के साथ नहीं आएंगी.
‘मन की बात’ पर नरेंद्र मोदी के साथ ओबामा के साझा विचार को अहम पहलू माना जा रहा है. हालांकि अबतक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है. उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवरात्र के समय में हुए अमेरिका यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और मोदी की संयुक्‍त संपादकीय वहां के प्रमुख समाचारपत्रों में छपी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें