12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली विस चुनाव : माकन ने बेदी, केजरीवाल को बताया अवसरवादी

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता अजय माकन आज नामांकन करने वाले हैं. इससे पहले आज उन्होंने अपने दोनों प्रतिद्वंद्वियों पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को ‘अवसरवादी’ बताते हुए कहा कि दोनों ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए अन्ना हजारे का ‘इस्तेमाल’ […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता अजय माकन आज नामांकन करने वाले हैं. इससे पहले आज उन्होंने अपने दोनों प्रतिद्वंद्वियों पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को ‘अवसरवादी’ बताते हुए कहा कि दोनों ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए अन्ना हजारे का ‘इस्तेमाल’ किया.

कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के प्रमुख माकन ने कहा, ‘‘ये दोनों नेता समान अवसरवादी ताकतों का प्रतिनिधित्व करते हैं. दोनों ने आगे बढने के लिए अन्ना हजारे और भ्रष्टाचार के मुद्दे का इस्तेमाल किया। इससे पहले वे एक एनजीओ की आड में थे और अब वे अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करना चाहते हैं.’’ बेदी के राजनीतिक सूझ बूझ के सवाल पर माकन ने कहा कि वह अतीत में ‘अच्छी पुलिसकर्मी’ रहने के बावजूद ‘अच्छी श्रोता’ नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘किरण बेदी अच्छी पुलिसकर्मी थीं. लेकिन, राजनीतिक प्रशासन में बिल्कुल अलग क्षमता की जरुरत होती है. धैय की जरुरत होती है..आपको सबको सुनना पडता है और अगर आप अच्छे से सुनते हैं तो आप किरण बेदी नहीं हो सकते.’’ माकन ने शास्त्री नगर में अपने चुनावी कार्यालय के शुभारंभ के पहले यह बयान दिया जिसके बाद वह सदर बाजार निर्वाचन क्षेत्र से अपना परचा दाखिल करेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने हाल में भाजपा में शामिल होने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह अव्वल दर्जे की अवसरवादी हैं. माकन ने कहा, ‘‘उनके बारे में जितना कहा जाए कम होगा। वह अव्वल दर्जे की अवसरवादी हैं. मुङो नहीं पता कि भाजपा को क्या हो गया है. क्या वहां नेतृत्व संकट पैदा हो गया है कि कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपनी जमानत गंवा चुके व्यक्ति को पार्टी ने शामिल किया और टिकट दिया.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें