दिल्ली विस चुनाव : माकन ने बेदी, केजरीवाल को बताया अवसरवादी
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता अजय माकन आज नामांकन करने वाले हैं. इससे पहले आज उन्होंने अपने दोनों प्रतिद्वंद्वियों पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को ‘अवसरवादी’ बताते हुए कहा कि दोनों ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए अन्ना हजारे का ‘इस्तेमाल’ […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता अजय माकन आज नामांकन करने वाले हैं. इससे पहले आज उन्होंने अपने दोनों प्रतिद्वंद्वियों पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को ‘अवसरवादी’ बताते हुए कहा कि दोनों ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए अन्ना हजारे का ‘इस्तेमाल’ किया.
कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के प्रमुख माकन ने कहा, ‘‘ये दोनों नेता समान अवसरवादी ताकतों का प्रतिनिधित्व करते हैं. दोनों ने आगे बढने के लिए अन्ना हजारे और भ्रष्टाचार के मुद्दे का इस्तेमाल किया। इससे पहले वे एक एनजीओ की आड में थे और अब वे अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करना चाहते हैं.’’ बेदी के राजनीतिक सूझ बूझ के सवाल पर माकन ने कहा कि वह अतीत में ‘अच्छी पुलिसकर्मी’ रहने के बावजूद ‘अच्छी श्रोता’ नहीं हैं.