12 हेरिटेज सिटी के लिए केंद्र ने मंजूर किये 500 करोड़, वाराणसी के लिए 90 करोड़

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज एक बड़ी पहल करते हुए 12 हेरिटेज सिटी के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया है. यह पहल केंद्रीय शहरी विकास मंत्रलय ने की है. केंद्र ने अकेले वाराणसी के लिए 90 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 4:15 PM
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज एक बड़ी पहल करते हुए 12 हेरिटेज सिटी के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया है. यह पहल केंद्रीय शहरी विकास मंत्रलय ने की है. केंद्र ने अकेले वाराणसी के लिए 90 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है और दुनिया के सबसे पुराने शहरों में शुमार है.
सरकार की 12 हेरिटेज सिटी में अमृतसर, वाराणसी, गया, पुरी, अजमेर, मथुरा, द्वारका, बादामी, वालंकनी, कांचीपुरम, अमरावती और वारंगल हैं. नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले साल ही नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेंटेशन योजना (एचआरआइडीएवाइ) को स्वीकृति दी थी. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश के विरासत शहरों का पुनरुद्धार करना है. इसके तहत उनका विकास और संवर्धन करने का कार्यक्रम है.
इस पैसे इन शहरों का ढांचागत विकास, आर्थिक विकास और लोगों के कौशल विकास को प्रोत्साहन दिया जाना है. तेजी से सेवाओं की डिलिवरी, सुरक्षा, जैसे बिंदुओं पर भी इसके तहत जोर दिया गया है. सरकार के इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन शहरों में देसी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना है.

Next Article

Exit mobile version