दिल्ली भाजपा का बवाल बढ़ा, प्रभात झा का कार्यकर्ताओं ने किया तीखा विरोध
नयी दिल्ली : दिल्ली भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर मंगलवार से शुरू हुआ विवाद आज चरम पर पहुंच गया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के प्रभारी प्रभात झा का तीखा विरोध किया. हालांकि प्रदेश प्रभारी प्रभात झा ने यह कह कर अपनी ङोंप मिटायी कि यह लोकतांत्रिक तरीका है और हमारे कार्यकर्ताओं को हमारे खिलाफ प्रदर्शन […]
नयी दिल्ली : दिल्ली भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर मंगलवार से शुरू हुआ विवाद आज चरम पर पहुंच गया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के प्रभारी प्रभात झा का तीखा विरोध किया. हालांकि प्रदेश प्रभारी प्रभात झा ने यह कह कर अपनी ङोंप मिटायी कि यह लोकतांत्रिक तरीका है और हमारे कार्यकर्ताओं को हमारे खिलाफ प्रदर्शन करने का हक है.
दिल्ली भाजपा के विभिन्न इलाकों के लोग प्रदेश कार्यालय जुटे और अपने-अपने इलाके में अपने पसंद के शख्स को टिकट नहीं दिये जाने के खिलाफ विरोध करने लगे. उल्लेखनीय है कि कल भी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को टिकट नहीं दिये जाने का विरोध उनके समर्थकों ने किया था और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ जम कर नारेबाजी की थी.
हालांकि सतीश उपाध्याय ने मीडिया में कहा था कि चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनका स्वयं का है, वहीं उन्होंने आज कहा कि वे सभी 70 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. यह बयान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से दिया. उल्लेखनीय है कि दिल्ली भाजपा में बाहर से आये नेताओं को टिकट दिये और किरण बेदी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद पार्टी में बवाल शुरू हो गया है. पार्टी के एक वर्ग का मानना है कि इससे जमीनी व सालों से काम करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं का हक मारा गया है.