तीसरे एशेज टेस्ट के लिए पीटरसन इंग्लैंड टीम में बरकार

लंदन: पिंडली की चोट से जुड़ी चिंताओं के बावजूद केविन पीटरसन को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अगले हफ्ते होने वाले तीसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के लिए आज घोषित 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. मैनचेस्टर में गुरुवार से शुरु हो रहे टेस्ट मैच के लिए फिटनेस साबित करने के लिए स्टार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2013 3:26 PM

लंदन: पिंडली की चोट से जुड़ी चिंताओं के बावजूद केविन पीटरसन को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अगले हफ्ते होने वाले तीसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के लिए आज घोषित 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.

मैनचेस्टर में गुरुवार से शुरु हो रहे टेस्ट मैच के लिए फिटनेस साबित करने के लिए स्टार बल्लेबाज पीटरसन को समय दिया गया है. इस बीच नाटिंघमशर के जेम्स टेलर को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजी विकल्प में बदलाव करते हुए तेज गेंदबाजों स्टीवन फिन और ग्राहम ओनियंस की जगह दूसरे स्पिनर के रुप में मोंटी पनेसर को टीम में शामिल किया है जबकि तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट की भी टीम में वापसी हुई है.

पहले मैच में 14 जबकि दूसरे टेस्ट में 347 रन की जीत के बाद इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में 20 से आगे चल रहा है.
टीम इस प्रकार है:
एलिस्टेयर कुक :कप्तान:, जो रुट, जोनाथन ट्राट, केविन पीटरसन, इयान बेल, जानी बेयरस्टा, मैट प्रायर, टिम ब्रेसनेन, स्टुअर्ट ब्राड, ग्रीम स्वान, जेम्स एंडरसन, जेम्स टेलर, क्रिस ट्रेमलेट और मोंटी पनेसर.

Next Article

Exit mobile version