नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में खनन विवाद को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और उन्हें अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने की चेतावनी दी.
दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा, मध्य प्रदेश भाजपा कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव से डरी हुई है. मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों के भ्रष्टाचार के 7 मामले सामने आने हैं. क्या वह साहस दिखाएंगे. इससे पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय सिंह ने मांग की थी कि चौहान को नैतिक आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.
अजय ने कहा था, चौहान को तत्काल खनिज संसाधन मंत्री राजेंद्र शुक्ला और तकनीकी शिक्षा और जन संपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को भी बर्खास्त कर देना चाहिए. आयकर विभाग ने भोपाल में रहने वाले प्रभावशाली कारोबारियों दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा पर छापे के दौरान डायरियां जब्त की हैं जिनमें दावा किया गया है कि दोनों मंत्रियों को रिश्वत दी गयी. मामले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय कर रहे हैं.
दिग्विजय ने दावा किया कि दोनों मंत्रियों के खिलाफ शिकायतें राज्य लोकायुक्त के समक्ष लंबित हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने दोनों के खिलाफ अभी तक मामले की मंजूरी नहीं दी है.
उनका आरोप है कि चौहान अपनी सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर मूक दर्शक रहे हैं.