12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” अभियान की शुरुआत हरियाणा से करेंगे प्रधानमंत्री

चंडीगढ : लडकियों को बचाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल हरियाणा के पानीपत से करेंगे. हरियाणा में लिंग अनुपात सबसे कम है. राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि इस दिन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी मनाई […]

चंडीगढ : लडकियों को बचाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल हरियाणा के पानीपत से करेंगे. हरियाणा में लिंग अनुपात सबसे कम है. राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि इस दिन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी मनाई जाएगी.

अभियान की शुरुआत देश के 100 जिलों में की जाएगी जिसमें हरियाणा के 12 जिले शामिल हैं जहां बच्चियों की संख्या काफी कम है. हरियाणा के जिन जिलों में इस योजना को शुरू किया गया है उनमें महेन्द्रगढ, झज्जर, रेवाडी, सोनीपत, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, रोहतक, करनाल, यमुनानगर, कैथल, भिवानी और पानीपत शामिल है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कल पानीपत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के औपचारिक उद्घाटन के बाद अभियान शुरू होगा.

नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार की जनधन योजना, स्वच्छ भारत अभियान और मेक इन इंडिया के बाद बीबीबीपी चौथा बडा अभियान होगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्र एवं राज्य के कई मंत्री कल पानीपत में मौजूद रहेंगे. जो प्रगतिशील गांव संतुलित लिंग अनुपात को हासिल करेगा उसे पुरस्कार स्वरुप एक करोड रुपये दिए जाएंगे. जिला आयुक्त या अभियान के एंबेसडरों को भी सरकार उचित रूप से पुरस्कृत करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें