ओबामा की आगरा यात्रा को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 27 जनवरी को आगरा यात्रा का संभावित कार्यक्रम उसे मिल गया है और सुरक्षा को लेकर मूलभूत तैयारियां की जा रही हैं. पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) ए सतीश गणेश ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की प्रस्तावित […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 27 जनवरी को आगरा यात्रा का संभावित कार्यक्रम उसे मिल गया है और सुरक्षा को लेकर मूलभूत तैयारियां की जा रही हैं. पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) ए सतीश गणेश ने कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर, पुलिस महानिदेशक ए के गुप्ता ने आज एक बैठक की.’
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित यात्रा के लिए मूलभूत तैयारियां की गयी हैं. सुरक्षा के उद्देश्य से महानिदेशक (सुरक्षा) गोपाल गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त कर आगरा भेजा गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) मुकुल गोयल को ओबामा की यात्रा के दौरान सुरक्षाबलों की आवश्यकता का आकलन करने आगरा भेजा गया है. गणेश ने कहा कि कल अग्रिम सुरक्षा तालमेल की प्रक्रिया होगी.
सुरक्षाबलों को लेकर आगरा प्रशासन की मांग को पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जहां कहीं भी केंद्रीय बलों की आवश्यकता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय को उसके बारे में पत्र लिखा जा चुका है. स्थानीय प्रशासन ने दस पुलिस अधीक्षक, 12 सहायक पुलिस अधीक्षक, 24 पुलिस उपाधीक्षक, दस कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल, 12 कंपनी पीएसी और एक कंपनी बाढ राहत दल की मांग की है.’
गणेश ने कहा, ‘खुफिया ब्यूरो के जरिए हमें आज शाम विदेश मंत्रालय की ओर से ओबामा की यात्रा को लेकर संभावित कार्यक्रम प्राप्त हो गया है.’ उन्होंने कहा कि खुफिया ब्यूरो ने खतरे की आशंका को लेकर भी विस्तृत सूचना साझा की है. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस को पवन हंस से अगले 11 दिन के लिए हेलीकाप्टर किराये पर लेने के लिए अधिकृत किया है ताकि हवाई सुरक्षा में मदद की जा सके.