20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कई नदियां अब भी उफान पर

लखनउ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में वर्षा के कारण हुई दुर्घटनाओं में तीन और लोगों की मौत हो गयी जबकि प्रमुख नदियां अब भी कई इलाकों में खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. राज्य मुख्यालय पर मिली खबरों के अनुसार हरदोई में कल वर्षा के कारण एक घर की दीवार ढह […]

लखनउ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में वर्षा के कारण हुई दुर्घटनाओं में तीन और लोगों की मौत हो गयी जबकि प्रमुख नदियां अब भी कई इलाकों में खतरे के निशान से उपर बह रही हैं.

राज्य मुख्यालय पर मिली खबरों के अनुसार हरदोई में कल वर्षा के कारण एक घर की दीवार ढह जाने से उसमें दब कर दो बच्चों की मौत हो गयी, जबकि बाराबंकी जिले में ऐसी ही घटना में एक आदमी की मौत हो गयी.

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा घाघरा और शारदा सहित कई प्रमुख नदियां अब भी उफान पर हैं और कई स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी फतेहगढ़ से डलमउ (रायबरेली) तक खतरे के चिन्ह के पास बह रही है जबकि बलिया में इसका जल स्तर खतरे के निशान से उपर है.

रामगंगा नदी शाहजहांपुर के डाबरी में और शारदा नदी लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में अब भी खतरे के निशान से उपर बह रही है जबकि घाघरा नदी बाराबंकी के एल्गिनब्रिज अयोध्या और बलिया के तुर्तीपार में खतरे के निशान से उपर है. राप्ती बूढी राप्ती और क्ओनो नदियां भी उफान पर हैं और कई इलाकों में दर्जनो गांव इनकी बाढ़ से प्रभावित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें