अमर सिंह को जान से मारने की धमकी
आजमगढ : किसी जमाने में समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के खास विश्वासपात्रों में रहे राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने आज यहां दावा किया कि उन्हें एसएमएस के जरिये धमकी दी गयी थी कि अगर वह मारे गये नेता सर्वेश सिंह के परिवार से मिलने गये तो उनका भी वही हश्र होगा. हाल […]
आजमगढ : किसी जमाने में समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के खास विश्वासपात्रों में रहे राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने आज यहां दावा किया कि उन्हें एसएमएस के जरिये धमकी दी गयी थी कि अगर वह मारे गये नेता सर्वेश सिंह के परिवार से मिलने गये तो उनका भी वही हश्र होगा.
हाल ही में अज्ञात लोगों की गोली का शिकार हुए पूर्व विधायक सर्वेश कुमार सिंह उर्फ सीपू सिंह के परिजनों से मिलने उनके गांव अमवारी नारायणपुर पहुंचे अमर सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें एसएमएस पर धमकी दी गयी थी कि सीपू के घर गये तो उनका भी वही हाल होगा मगर किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि उन्हें डरा सके.
उन्होंने उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ सपा सरकार पर करारा हमला बोला और कहा कि अब यहां आम आदमी कौन कहे जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं रह गये हैं. राज्य सभा सांसद और निकट सहयोगी जयाप्रदा के साथ यहां आये सिंह ने कहा ‘‘प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था इतनी बिगड गयी है कि आम आदमी की कौन कहे जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं रह गये हैं.’’
उन्होंने बिना कोई नाम लिए कहा कि सपा सरकार में एक सोची समझी चाल के तहत एक जाति विशेष के बडे नेताओं की हत्याएं करायी जा रही हैं. सिंह ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह, वी.पी.सिंह, रघुराज प्रताप सिंह तथा सीपू के पिता स्व रामप्यारे सिंह का उपयोग करके किनारे लगा देने का आरोप लगाया और उन नामों में अपना भी नाम शुमार किया.
उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में सवालो का जवाब देने से मना करते हुए कहा, ‘‘वे मेरे साले है ..मेरी पत्नी गुजरात की हैं इसलिए मैं उनका जीजा हूं और जीजा साले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेगा. इतना जरुर कहूंगा कि वे हिन्दू राष्ट्रवादी की जगह राष्ट्रवादी होने का बयान दें.’’