गुवाहाटी : ग्रेनेड विस्फोट में छह लोग घायल

गुवाहाटी : गुवाहाटी में रेलवे स्टेशन के पास व्यस्त पलटन बाजार में संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों द्वारा आज रात किये गए ग्रेनेड विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस आशय की जानकारी दी है. कामरुप (शहर) के उपायुक्त आशुतोष अग्निहोत्री ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘विस्फोट रात्रि सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2013 11:35 PM

गुवाहाटी : गुवाहाटी में रेलवे स्टेशन के पास व्यस्त पलटन बाजार में संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों द्वारा आज रात किये गए ग्रेनेड विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस आशय की जानकारी दी है.

कामरुप (शहर) के उपायुक्त आशुतोष अग्निहोत्री ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘विस्फोट रात्रि सात बज कर 55 मिनट पर रेलवे स्टेशन के पास पलटन बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के करीब हुआ. इस घटना में दो होमगार्ड समेत छह लोग घायल हो गए.’’ ग्रेनेड उस समय फेंका गया जब ये जवान जीएस रोड पर वाहनों की तलाशी ले रहे थे.

उन्होंने कहा कि छह घायलों में दो की हालत गंभीर है. घायलों को जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्निहोत्री ने कहा, ‘‘हमें यह जांच करनी है कि ऐसा किसने किया, लेकिन सूचना से यह पता चला कि इसमें उल्फा के शामिल होने का संदेह है.’’ उल्फा उग्रवादी आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस से पूर्व समस्या खड़ा करने का प्रयास करते हैं.

Next Article

Exit mobile version