जम्मू-कश्मीर में गंभीर वित्तीय संकट: राज्यपाल ने केंद्र से मदद मांगी
जम्मूः जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने आज कहा कि राज्य गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है और उन्होंने इस स्थिति से निपटने में सरकार को सक्षम बनाने के लिए केंद्र से तत्काल मदद की मांग की. राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसे लेकर राज्य के योजना एवं वित्त सचिवों के साथ […]
जम्मूः जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने आज कहा कि राज्य गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है और उन्होंने इस स्थिति से निपटने में सरकार को सक्षम बनाने के लिए केंद्र से तत्काल मदद की मांग की.
राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसे लेकर राज्य के योजना एवं वित्त सचिवों के साथ कई दौर की व्यक्तिगत बैठकों और मुख्य सचिव के साथ विचार विमर्श के बाद राज्यपाल ने राज्य के समक्ष मौजूद वित्तीय संकट को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को एक पत्र लिखा है.
प्रवक्ता ने कहा कि राज्यपाल ने पत्र में वार्षिक योजना :2014-15: के लिए धन देने में सामने आ रही गंभीर समस्याओं और राज्य के वित्तीय संतुलन के बिगडने की बात कही है.उन्होंने साथ ही कहा कि इसके अलावा राज्यपाल के दिल्ली जाने की तैयारियां की जा रही हैं जहां वह जेटली से मिलेंगे और उनसे तत्काल मदद की मांग करेंगे.